

-भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर का आगमन
-नगर विधायक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हजारों संग की आगवानी
-वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय अपनी टीम सहित रहे मौजूद


शशिकांत ओझा
बलिया : भाजपा से टिकट मिलने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर आयोजित कार्यक्रम जन आशीर्वाद यात्रा का नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार मिश्र पांडेयपुर पर प्रत्याशी नीरज शेखर का अद्वितीय अभिनंदन किया गया। नगर विधायक प्रदेश सरकार के परिवहं मंत्री दयाशंकर सिंह ने हजारों कार्यकर्ताओं संग राज्यसभा सांसद उम्मीदवार नीरज शेखर का भव्य स्वागत और आगवानी की। वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।


भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का स्वागत अभिनंदन तो गाजीपुर से बलिया तक जगह जगह हुआ पर पांडेयपुर का स्वागत सबसे अलग हटकर अलौकिक था। उम्मीदवार जैसे ही स्थल पर पहुंचे तो काशी से आए पांच विद्वान आचार्यों ने मंत्रोच्चार करना प्रारंभ किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय ने माल्यार्पण किया।


मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरे रास्ते में लोगों ने जिस तरह से ऐतिहासिक स्वागत किया है उससे यह साबित होता है कि जनता भाजपा के साथ है। अभिनंदन के पश्चात जन आशीर्वाद यात्रा नगर में प्रवेश कर गई। इस दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय यादव, नागेंद्र पांडेय, एमएलसी रविशंकर सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह, पूर्व प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, धर्मेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह परमार, धर्मवीर सिंह, सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, अदालत सिंह, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।