Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया को मिली राष्ट्रीय पहचान

-जिले को उपलब्धि

-प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत जेएनसीयू को 13 करोड़ का अनुदान

शशिकांत ओझा

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर स्थापित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को अब राष्ट्रीय पहचान मिल गई है। केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के अंतर्गत जेएनसीयू को 13 करोड़ 38 लाख का अनुदान स्वीकृत हुआ है। उच्च आशय की जानकारी कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने दी है।

कुलपति प्रो. गुप्त ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों को समान विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना है। इसके द्वारा उच्च शिक्षा में नामांकन के अनुपात को 35 फीसद तक बढ़ाना है। इस अनुदान का प्रयोग छात्रावास निर्माण, नई प्रयोगशाला के निर्माण, पुरानी प्रयोगशाला व कक्षाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार, स्मार्ट क्लास के निर्माण आदि के लिए किया जा सकेगा। कहा ‘यह अनुदान नहीं वरन विश्वविद्यालय की पहचान का एक मानबिंदु है।’ केन्द्र सरकार से इस अनुदान का मिलना जेएनसीयू की बढ़ती राष्ट्रीय पहचान को भी बताता है। कहा कि यह विवि अभी शैशव अवस्था में है और देश के स्थापित विश्वविद्यालयों के साथ प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान की इस महत्वाकांक्षी सूची में सम्मिलित है। इस सूची में  जेएनसीयू का सम्मिलित होना विश्वविद्यालय और बलिया जनपद के लिए एक गर्व का विषय है। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking