
-वर्तमान समय में जनपद बुलंदशहर में हैं क्षेत्राधिकारी के पद पर है तैनाती

शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद बलिया में अपनी तैनाती के दौरान काफी चर्चा में रहे सब इंस्पेक्टर मधुप कुमार सिंह पर सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मधुप कुमार सिंह वर्तमान में जनपद बुलंदशहर में बतौर क्षेत्राधिकारी तैनात हैं।



मधुप कुमार सिंह कोतवाली के बिचलाघाट चौकी में बतौर चौकी इंचार्ज के दौरान का मुकदमा पंजीकृत है। न्यायालय से बार बार नोटिस पर उपस्थित नहीं है हो रहे मधुप कुमार सिंह के विरुद्ध दारा 82 की नोटिस औऋ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मधूप सिंह वर्तमान में बुलंदशहर जनपद में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात हैं। देखना है कि पुलिस अपने ही क्षेत्राधिकारी के घृ और तैनाती स्थल पर कैसे धारा 82 का मुनादी करा तामिला कराती है और कैसे अपने ही सीओ ओ गिरफ्तार कृ न्यायालय में प्रस्तुत करती है। दो दशक पहले बलिया में कैदियों की गिरफ्तारी के लिए चर्चित मधुप कुमार सिंह को कैदी की तरह न्यायालय में प्रस्तुत होना है।