
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री और बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह की तबीयत शनिवार के दिन उस समय अचानक बिगड़ गई जब वह कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में एक कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे थे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बहुउद्देशीय सभागार में स्वामित्व योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग कर रहे थे। अचानक मंत्री की तबीयत बिगड़ गई। एडीएम ने सीएमओ को फोन कर तत्काल अवगत कराया। सीएमओ भागते हुए पहुंचे और मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवा देकर विश्राम करने की सलाह दी। सीएमओ ने बताया कि मंत्री जी रात को सोए नहीं थे। उल्टी की वजह यह भी हो सकती है। सीएमओ ने कहा मंत्री जी की तबीयत ठीक है घबराने की कोई जरूरत नहीं है।