Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

राष्ट्रीय जलमार्ग का प्लेटफार्म “जेटी” बना ब्च्चों का सिर्फ जंपिंग प्वाइंट

-जिम्मेदार बेपरवाह

-स्थानीय बच्चे जेटी की छत से गंगा में लगख रहे छलांग, अभिभावक भी बेपरवाह

-बाहरी और युवा पीढ़ी के लोगों के लिए जेटी बन चुका है सेल्फी प्वाइंट

शशिकांत ओझा

बलिया : हुकुम छपरा गंगा घाट पर जलमार्ग से चलने वाले पानी की जहाजों के रुकने के लिए पानी में बना अस्थाई प्लेटफार्म जेटी इस समय स्थानीय व आने जाने वाले बाहरी लोगों के लिए सेल्फी स्पॉट व गर्मी के मौसम में स्थानीय बच्चों के लिए जंपिंग प्वाइंट बन गया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सुबह से शाम तक जेटी के छत पर चढकर उपर से कूदकर गंगा में स्नान करना व अत्याधिक की संख्या में बच्चे तथा युवा अस्थाई  प्लेटफार्म जेटी के अंदर से छलांग लगाकर गंगा में स्नान करने का साधन बन गया है। अगर स्थानीय लोगों व स्थानीय बच्चों के द्वारा इसी तरह से जेटी के छत तथा जेटी के अंदर से छलांग लगाकर गंगा में स्नान करना नहीं रुका तो भविष्य में किसी भी अनहोनी घटना, दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जेटी के ठेकेदार द्वारा स्थानीय घाट के किसी नाविक को ही वेतन पर जेटी की सुरक्षा हेतु रखा गया है।

वावजूद इसके लापरवाही का आलम यह है कि स्थानीय व बाहरी दूर दराज से आकर स्नान करने वाले लोगों का भी हुकुम छपरा गंगा घाट पर पानी में बना अस्थाई प्लेटफार्म जेटी लोगों के लिए सेल्फी स्पॉट व छलांग लगाकर स्नान करने का साधन बन गया है। जिस पर क्षेत्र के बुद्धजीवी लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking