-बेहतर प्रशासनिक कार्य
-जिला अस्पताल का का पुन: निरीक्षण कर किया निर्देशों का भौतिक सत्यापन
-तत्काल इमरजेंसी में पहुंचाने के लिए गेट पर कर्मचारी तैनात करने का दिया निर्देश
शशिकांत ओझा
बलिया : आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार कृत संकल्पित हैं। शनिवार को पुन: जिला अस्पताल का निरीक्षण किया कर उन्होंने अपने पूर्व में दिए गए निर्देशों का भौतिक सत्यापन किया और सीएमएस को निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को पुन: देखा तथा सीएमएस एसके यादव को निर्देश दिया कि गेट पर कर्मचारी की नियुक्ति की जाए जो आने वाले मरीजों को तत्काल इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने इससे पूर्व निर्देश दिया था कि सभी वार्डों के बाहर बेंचें लगाई जाए जो कि लग चुकी थी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि दो कमरों में इमरजेंसी वार्ड बनाया जाए साथ ही आपातकालीन अस्पताल के प्रवेश कक्ष को प्रतिक्षालय बनाया जाए। जिससे कि लोगों को बैठने में सहूलियत हो। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा भी उपस्थित रहे।