-शासन का निर्णय
-वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ की कारागार में शिफ्ट होंगे कैदी
शशिकांत ओझा
बलिया : बलिया का जिला कारागार शीघ्र ही खाली कराया जाएगा। कैदियों को अंयत्र जिलों में शिफ्ट करने की कार्रवाई प्रारंभ भी हो गई है। शासनादेश जारी होने के बाद श कैदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। बलिया जिला कारागार के कैदियों को वाराणसी, आजमगढ़ और गाजीपुर के कारागारों में शिफ्ट किया जाएगा।
जिला कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बलिया में 500 कैदी क्षमता की जेल है जो पुरानी हो गई है। कारागार आबादी के बीच में भी हो गयी है। शासन ने शहर के बाहर जेल निर्माण का निर्णय लिया है और इसके लिए जमीन भी देख ली गई है। अधिकारी ने बताया कि दोषसिद्ध कैदियों को वाराणसी, विचाराधीन कैदियों को म ऊ तथा अल्प विचाराधीन कैदियों को आजमगढ़ कारागार में शिफ्ट किया जाएगा। कैदियों को शिफ्ट करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। सप्ताह भर में सभी कैदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।