-जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण
-जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया कारागार और बालिका गृह का निरीक्षण

बलिया : उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार राजकीय बालिका गृह निधरिया एवं जिला कारागार बलिया का आकस्मिक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने किया। उनके साथ और न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार बलिया में राशन भंडार के पास स्वच्छता की स्थिति निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी।जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई सुनिश्चित करावें।



निरीक्षण के दौरान समस्त बैरकों की जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु/सामग्री नहीं मिली।निरीक्षण के दौरान जेल के समस्त अधिकारीगण व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बालिका गृह में मिला ‘आल इज वेल’
राजकीय बालिका गृह निधरिया के निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा बालिका गृह में निवासीत बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे मे वार्ता की गई। किसी भी बालिका द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। साफ सफाई की तिथि निर्धारित मानक के अनुरूप पाई गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिक्षिका मधु सिंह व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
