
-भव्य रंगोत्सव
-जिला पंचायत अध्यक्ष सुबह अपने गांव में घर घर पहुंच ग्रामीणों संग खेला रंग
-शाम को गुलाल लेकर पूरा गांव पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर
-परंपरागत फाग गायन में ग्रामीणों संग पूर्व राजस्व मंत्री ने भी आजमाया हाथ
शशिकांत ओझा
बलिया : होली का पावन पर्व वैसे तो पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया गया पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के गांव में बहुत ही उल्लस के साथ मना। जिला पंचायत अध्यक्ष सुबह खुद गांव में घर घर पहुंच ग्रामीणों के साथ रंग खेला तो शाम को ग्रामीण भी गुलाल लेकर उनके आवास पहुंचे। पूर्व राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी ने सभी आगंतुकों का अभिवादन किया और गुलाल लगाया।
होली के दिन गांव की परंपरा के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी अपनी टीम के साथ गांव में निकले। गांव में दरवाजे दरवाजे पहुंच अध्यक्ष ने लोगों को बधाई दी और रंग खेला। रंग का दौर समाप्त हुआ तो शाम को ग्रामीण जिला पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष के आवास पर गुलाल लेकर पहुंचने लगे। पूर्व राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने परिजनों संग लोगों का अभिवादन किया। सभी आवास पर बैठे और शुरू हुआ परंपरागत फाग का गायन। पूर्व राजस्व मंत्री ने भी फाग गाया। ग्रामीणों के साथ जनपद भर से हजारों की संख्या में लोग पूर्व राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी से मुलाकात करने के लिए आते रहे।