
-जिला पंचायत बोर्ड की बैठक
-मुख्य विकास अधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लिया, जिला पंचायत अध्यक्ष से मांगी सूची
-सांसद सनातन पांडेय ने भी जताई कड़ी आपत्ति, कहा यह परंपरा कतई उचित नहीं

शशिकांत ओझा
बलिया : जिला पंचायत के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नियमानुसार कार्य तो हुए पर अधिकतर अधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला गंभीर हो गया। सांसद सनातन पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी ने भी इसे गंभीरता से लिया। सीडीओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी से अनुपस्थित अधिकारियों की सूची मांगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में सांसद सनातन पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की मौजूदगी रही। बैठक में नियमित कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में अधिकतर जनपदीय अधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला काफी गंभीर हो गया। बैठक में अधिकतर अधिकारी अनुपस्थित थे जिनमें जिला विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शामिल रहे। बाढ़, बिजली, नलकूप, जल निगम के अधिकारी भी अनुपस्थित अधिकारियों की फेहरिस्त में शामिल रहे। ग्राम्य विकास, जल निगम, नलकूप और बाढ़ जैसे महत्वपूर्ण विभागों की अनुपस्थिति को सभी ने नोटिस किया। सांसद सनातन पांडेय ने तो कहा कि जब जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति रहेगी तो जिले का विकास कैसे होगा। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी से अनुपस्थित अधिकारियों की सूची मांगी ताकि कार्रवाई की जाए। बैठक में कौन कौन से प्रस्ताव पास हुए उनकी सूची अभी प्राप्त नहीं हो पायी है।




