Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिला स्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी हुई सम्पन्न

-नवप्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम

-समाजसेवी जितेंद्र नाथ राय और प्रधान कमर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

शशिकांत ओझा

बलिया : विकासखंड सोहांव के सेवा सदन स्कूल कथरिया पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में  जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा नव प्रवर्तन जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जिसके अंतर्गत दो वर्गों में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा सदन स्कूल कथरिया, हाली पथ कान्वेंट स्कूल सिंहपुर, किडडी पब्लिक स्कूल चौरा समेत विभिन्न स्कूलो ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी जितेन्द्र नाथ राय एवं ग्राम प्रधान कथरिया अमर नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जितेंद्र नाथ राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चो द्वारा बनाये गये मॉडलों/नवप्रवर्तनो को देखकर ऐसा लगता है कि अगर बच्चो को सही दिशा मिले तो वो बहुत आगे जाएंगे। मेरी शुभकामनाएं सभी प्रतिभागियो के साथ हैं। विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान अमर नाथ सिंह ने कहा कि बच्चो द्वारा बनाया गया इतना बढि़या मॉडल/नवप्रवर्तन देख कर मन प्रफुल्लित हो गया। आज इस मंच द्वारा इनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला जिसके लिए मै जिला विज्ञान क्लब को धन्यवाद देता हूॅ। मेरी यही कामना है कि हर प्रतिभाशाली नवप्रवर्तको को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु ऐसा मंच मिले। प्रतिभागीयो का मूल्यांकन एसआरजी बेसिक शिक्षा आशुतोष सिंह तोमर, सौरभ राय नेशनल गाइड टीचर ने किया। विज्ञान मॉडल/नव प्रवर्तक प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में वैभव श्रीवास्तव प्रथम स्थान, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय स्थान एवं कृष्ण कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वही सीनियर वर्ग में गोलू गुप्ता प्रथम, अनन्या श्रीवास्तव द्वितीय एवं नंदनी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रूद्र प्रताप सिंह, नंदनी पटेल एवं सलोनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज राजनारायण सिंह ने जिला विज्ञान क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मंच की वजह से ही आज हमारे स्कूल के बच्चों के साथ साथ जनपद के अन्य प्रतिभाशाली बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नेशनल गाइड टीचर सौरभ राय एवं एसआरजी बेसिक शिक्षा आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने नव प्रवर्तन विषय पर विचार रखा तथा विज्ञान के प्रयोगों को उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच बताने का कार्य किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा जिला विज्ञान क्लब, बलिया के समन्वयक अतुल कुमार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार जिला विज्ञान क्लब, बलिया के सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अविनाश पाण्डेय, अश्विनी तिवारी,भोला नाथ यादव, अशोक कुमार सिंह, गौरव सिंह, सुनैना सिंह,अंजली कनौजिया, नेहा यादव,आंशिक सिंह, प्रभुनाथ राजभर,अनिल गुप्ता आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking