Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिलाधिकारी ने किया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना का निरीक्षण

-जिलाधिकारी का प्रशासनिक कार्य

-आमजन की सुगमता के दृष्टिगत माल्देपुर में भी एंट्री पॉइंट बनाने के दिए निर्देश

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना का सागरपाली से जनाडी तक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, एनएचएआई से परियोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आमजन की सुगमता को ध्यान में रखकर ग्रीनफील्ड तक पहुंचाने के लिए माल्देपुर में भी प्वाइंट  बनाने के निर्देश दिया। परियोजना निदेशक एनएचएआई एसपी पाठक ने बताया कि ग्रीनफील्ड परियोजना का निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा।

जनपद बलिया में ग्रीनफील्ड परियोजना की पैकेज-02 (शाहपुर से पिंडारी) एवं पैकेज-03 (पिंडारी से रिविलगंज बाईपास) शामिल हैं। बताया कि आमजन को ग्रीनफील्ड तक पहुंचने के लिए पैकेज-02 के अंतर्गत गाजीपुर-बलिया मार्ग (फेफना), बयासी पुल (जनाडी गांव) एवं बलिया-बैरिया मार्ग (ओझा कछुआ गांव) में एंट्री पॉइंट बनाया जा रहा है।

पैकेज-03 के अंतर्गत भरखोखा गांव, बलिया-बैरिया मार्ग (टेंगरही गांव), लालगंज-बैरिया मार्ग (भोजापुर गांव) तथा बलिया-हाजीपुर मार्ग (इब्राहिमाबाद उपरवार गांव) में एंट्री पॉइंट बनाया जा रहा हैं। बताया कि पैकेज-02 के अंतर्गत 38 प्रतिशत भौतिक प्रगति एवं पैकेज-03 के अंतर्गत 33 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई हैं। ग्रीन फील्ड के अंतर्गत पड़ने वाले छोटे-बड़े सभी ब्रिज का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking