Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

ठोस कार्ययोजना बनाकर करें कार्य, तभी इसकी उपयोगिता सिद्ध होगी : जिलाधिकारी

-जिलाधिकारी की समीक्षा

-ग्राम पंचायत विकास योजना के जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक की समीक्षा

शशिकांत ओझा

बलियख :  जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 हेतु जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत 9 विषयों के माध्यम से एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) स्थानीयकरण की प्राप्ति के लिए एक विषयगत दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु आयोजित की गई थी।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने विस्तार से बैठक के उद्देश्य के बाबत बताया। जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी से कहा कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स की नियुक्ति कर बीडीओ को सूचित कर दें। ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार करके नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। बिना ग्राम पंचायत की बैठक के कोई कार्य योजना नहीं बननी चाहिए, इसकी रिपोर्ट आपको देनी होगी। पूरा गांव सैचुरेशन के अंतर्गत आना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस कार्ययोजना में शामिल ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को शासनादेश पढ़ने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों से शासनादेश के अनुसार कार्य करके गांव की मूलभूत आवश्यकताओं को समझते हुए एक ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करने की सलाह दी ।

उन्होंने लोगों को इस योजना के शासनादेश में वर्णित विषयों को बिंदुवार समझाने पर जोर दिया और कहा कि तब जाके इस कार्यक्रम की उपयोगिता सिद्ध हो पाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking