Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने ली बैठक

बलिया : जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, सीओ तथा ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों व्यापारियों से पहले बैठकर बातचीत कर ली जाए उसके उपरांत उन पर कार्यवाही की जाए । उन्हें अपना व्यापार अपने दुकान के अंदर ही करने का निर्देश दिया जाए । कहा कि दुकानदार अपनी दुकान के अतिरिक्त सामने वाली जगह को किसी अन्य दुकान वाले को सामान बेचने के लिए दे देते हैं। जिसके कारण अतिक्रमण बढ़ता है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाए जिससे कि जाम जैसी समस्या उत्पन्न ना हो। नगर मजिस्ट्रेट और ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सभी जगहों से अतिक्रमण को हटाया जाए क्योंकि उनके कारण सड़क पर जाम लगता है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सड़क सुरक्षा से इतर बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लाउडस्पीकर मंदिरों, मस्जिदों  से हटाए गए हैं उन्हें स्कूल, कॉलेज या ग्राम पंचायतों में वितरित कर दिया जाए।जहां से सार्वजनिक सूचनाएं प्रेषित की जा सके । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सीओ सिटी और सभी सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग रोड पर चलने वाले भारी वाहनों पर नजर रखें और उन्हें कहीं भी अपना वाहन खड़ा करने की अनुमति ना दें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया की  संवेदनशील हो कर कार्यवाही करें। साथ में ही उन्होंने कहा कि शादी विवाह में बजने वाले डीजे के संचालकों से बातचीत करें और उन्हें ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए निर्देश दें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के पास सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल वितरित करवाएं जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैले।

जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

बलिया : जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बैरकों की साफ सफाई देखी और वहां रहने वाले कैदियों से हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान उन्होंने कैदियों से उन्हें  मिलने वाले भोजन और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली । जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार में अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया और उसकी साफ-सफाई तथा गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह को निर्देश दिया कि जेल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बारिश के समय जेल में किसी प्रकार का जलभराव ना होने पाए।  बताते चलें कि पिछले वर्ष जेल में जलभराव होने के कारण कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर जेल में शिफ्ट किया गया था।

जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक

बलिया : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि 27 मई को जिला कलेक्ट्रेट सभागार, बलिया में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति / जिला प्रबन्धन समिति / लोकल लेबल कमेटी / जिला अनुश्रवण समिति आदि की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दिव्यांगजनों की समस्याओं एवं अन्य योजनाओं के कियान्वयन पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि दिव्यांगजनों से सम्बन्धित प्रकरण जिनका निस्तारण सम्बन्धित विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता उसे बैठक में आवश्यक रखा जाय। जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया कि यू०डी०आई०डी० / दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम के सचिव / शिक्षा मित्रों / पंचायत सहायकों के माध्यम से आवेदनपत्र जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से भराया जाय कोई दिव्यांग दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित न रहने पाये। जनपद हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु लक्ष्य 54000 है, जिसे 15 जून 2022 तक हर हाल में पूर्ण किया जाना है। इसका साप्ताहिक पर्यवेक्षण मुख्य विकास अधिकारी, बलिया द्वारा किया जायेगा। किसी भी दशा में मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र आफ-लाइन निर्गत न किया जाय। करेक्टिव सर्जरी कराये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा अवगत कराया कि करेक्टिव सर्जरी हेतु दिव्यांग बच्चों को इलाहाबाद भेजा जाता है, परन्तु जिलाधिकारी  द्वारा पूछने पर यह नहीं बता सके कि कितने दिव्यांग बच्चों को करेक्टिव सर्जरी हेतु इलाहाबाद भेजा गया है। कॉक्लियर इम्प्लाण्ट कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला जिला विद्यालय निरीक्षक / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कॉक्लियर इम्प्लाण्ट / करेक्टिव सर्जरी की सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें, जिससे प्रथमदृष्टया चिकित्सको से जांच कराई जा सके, साथ ही कहा गया कि दिव्यांगजनों को बाधारहित वातावरण प्रदान किये जाने हेतु विद्यालयों में निर्मित शौचालयों को दिव्यांगजन हितैषी बनाया जाय जिला पंचायतराज अधिकारी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित बैनर बनवा कर पंचायत भवनों / सार्वजनिक स्थलों पर लगवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking