Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नरही की टीम बनी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता

शशिकांत ओझा

बलिया : खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देश के क्रम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम  में हुआ। जिसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन एवं पुरस्कार वितरण प्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री  उपेन्द्र तिवारी ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

मुख्य अतिथि का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज अंलकरण कर एवं पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। इस अवसर पर भोला चौबे, बीरबल मिश्रा, छोटू सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह, आरकेएस दूबे, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, करन कुमार, बाबी सिंह आदि उपस्थित रहें। निर्णायक पंकज कुमार सिंह, सोनिया कुमारी, अजीत सिंह, ब्रम्हदेव यादव, अनिल कुमार, मो0 ग्यासुद्दीन सचितानन्द राय, जमाल अख्तर आदि रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया गया। 

नरही विजेता, प्रतियोगिता के सभी मैचों का परिणाम

प्रतियोगिता का पहला मैच बेल्थरारोड बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें बेल्थरारोड 22-15 से विजयी रही। दूसरा मैच पीसीसी क्लब बनाम नरही के मुकाबले में नरही 27-16 से विजयी रही। तीसरी मैच एकौनी क्लब बनाम बिशुनपुरा के मुकाबले में बिशुनपुरा 17-12 से विजयी रही। चौथा मैच बलिया बलवान क्लब बनाम अंकूर क्लब के मुकाबले में बलिया बलवान क्लब 15-10 से विजयी रही। पहला सेमी फाइनल मैच बलिया बलवान क्लब बनाम नरही के मध्य खेला गया जिसमें नरही की टीम ट्राईब्रेकर में 26-20 से विजयी रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच बेल्थरा रोड बनाम बिशुनपुरा के मध्य खेला गया जिसमें बेल्थरा रोड की टीम 19-07 से विजयी रही। फाइनल मैच नरही एवं बेल्थरारोड के मध्य खेला गया जिसमें नरही की टीम 29-07 से विजयी होकर खिताब अपने नाम किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking