
-सराहनीय कार्य
-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया तीनों मासूमों की शिक्षा का जिम्मा
-जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दिया बच्चियों और मां को पेंशन सुविधा
शशिकांत ओझा
बलिया : जिलाधिकारी कार्यालय के जनता दर्शन कार्यक्रम में गत दो जुलाई को एक ऐसा प्रकरण प्रस्तुत हुआ जिस सुन जिलाधिकारी स्वयं मर्माहत हुए और उन्होंने सहानुभूति पूर्वक हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी के आश्वासन देने के 24 से 48 घंटे भी नहीं बीते कि पीड़ित परिवार और समाज को असर दिखा।
थाना रेवती के गोपालनगर निवासी इंद्रजीत साहनी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि उनके छोटे भाई रंजीत साहनी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के पश्चात उनकी तीन बच्चियों कुमारी रागनी साहनी (09), कुमारी नायरा साहनी ( 06) व कुमारी आर्या साहनी (0 2) की शिक्षा आय के अभाव में प्रभावित हो गई है। आवेदन ने जिलाधिकारी को भी अंदर से द्रवित कर दिया और उन्होंने सहानुभूति पूर्वक हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में रंजीत साहनी का परिवार जो वर्तमान में मधुबनी बैरिया में रह रहा है को हर सम्भव सरकारी मदद देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन को परिवार भेजा गया। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार से पूरी जानकारी ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिवार को आश्वासन दिया कि निकटवर्ती विद्यालय में दोनों बच्चियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा एवं विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा प्रभावित ना हो। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दो बच्चियों लाभांवित करने की बात कही गई। बड़ी बच्ची को 2500 रुपया प्रतिमाह एवं छोटी बच्ची को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रतिमाह 4000 रुपए एवं रंजीत साहनी की पत्नी को निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह की योजना से आच्छादित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चियों को स्कूली बैग, पाठ्यपुस्तक एवं कॉपी प्रदान किया।