अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भारी बारिश के कारण JMB RESORT का उद्घाटन भोज अब तीन नवंबर को

शशिकांत ओझा


बलिया : नगर से सटे सहरसपाली सहोदरा भारत पेट्रोल पंप के सामने निर्मित प्रतिष्ठान JMB RESORT का उद्घाटन समारोह 31 अक्टूबर शुक्रवार की जगह अब तीन नवंबर को कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण यह तिथि परिवर्तित की गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने उक्त आशय की जानकारी दी है।


बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अनिल राय और पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू का यह व्यवसायिक प्रतिष्ठान बलिया में आयोजित होने वाले शुभ मूहूर्तों का यह एक बेहतरीन स्थान होगा। JMB RESORT वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अनूठा स्थान है जहां सभी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रतिष्ठान के भव्य उद्घाटन की तैयारी की गई है। JMB RESORT की बुकिंग भी प्रारंभ है। उद्घाटन समारोह और उद्घाटन भोज अब पूर्व निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर की जगह तीन नवंबर को होगा। तिथि परिवर्तन भारी बारिश के कारण की गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने लोगों से तीन नवंबर को उद्घाटन समारोह भोज में सहभागिता कर आशीर्वाद देने की अपील की है।