


-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय
-जी-20 कार्यक्रम के तहत पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में सुरहाताल एवं विश्वविद्यालय परिसर में अभियान

शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग एवं जी-20 अम्बेस्डरों द्वारा कुलपति के मार्गदर्शन एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान चलाया गया।



इसके अंतर्गत सुरहाताल एवं विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विद्यार्थियों ने खूब सहभागिता की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के श्री हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन, प्रशासनिक भवन, सुरहाताल एवं आस-पास की सड़कों पर बिखरे पॉलीथिन एवं अन्य कचरे को एकत्र कर सफाई की। इस कार्यक्रम में डॉ. विजय पांडेय, डॉ. प्रेम भूषण यादव, डॉ. रुबी एवं डा. प्रमोद शंकर पांडेय व अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।


