Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में इंक्यूबेशन सेंटर स्थापना के लिए बैठक

शशिकांत ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान समय में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने का अभियान जोरों पर है। इस क्रम में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जायेगी, जिसके द्वारा नव उद्यमियों को व्यवसाय के अनुकूल प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में इस केंद्र के निर्माण के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एक निजी संस्था राफ्ट एंड रिवर कंसलटेंसी लिमिटेड के व्यावसायिक प्रतिनिधि ने कुलपति तथा सेंटर के सदस्यों के समक्ष  अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस बैठक में यह सहमति बनी कि बलिया क्षेत्र की भूमि में तथा यहाँ के छात्रों में अत्यधिक संभावनाएं छुपी हुई हैं जिन्हें उभारने, संवारने तथा सफलता तक पहुँचने का रास्ता दिखाए जाने की जरूरत है। विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाले इनक्यूबेशन सेंटर का यही उद्देश्य होगा। यह सेंटर न केवल युवाओं को नये व्यावसायिक विचारों के लिए प्रेरित करेगा  बल्कि उसे साकार करने के लिए उचित मार्गदर्शन देने के साथ ही उन्हें व्यवसाय आरंभ करने के लिए पूँजी  जुटाने में भी सहायता प्रदान करेगा। इस बैठक में  छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. अजय कुमार चौबे, सेंटर के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार के साथ सेंटर के अन्य प्राध्यापक सदस्य भी उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking