-मतदाता जागरूकता रैली
-निकाली गई साइकिल रैली, कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बलिया शहर में गुरुवार को आम और खास सभी जनों को मतदान के लिए जागरूक किया।मतदाता जागरूकता अभियान चलाया के अन्तर्गत शहर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के वास्तविक रक्षक हैं। मतदाताओं को जागरूक करने का मतलब लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। जिसके लिए समय-समय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साइकिल रैली एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, सतीश चन्द्र कालेज चौराहा, स्टेशन रोड, चित्तू पाण्डेय चौराहा से होते हुए श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज पहुँचकर समाप्त हुई।
टीडी कालेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र नाथ मिश्र ने सभी को मतदान हेतु शपथ दिलाई। रैली में कुँवर सिंह महाविद्यालय, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया और मतदाता जागरूकता के नारे लगाये।
रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने किया। डॉ. सुजीत कुमार, ड़ॉ. विमल कुमार, डॉ. रजनीकांत तिवारी, डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ. मनीषा मिश्रा, डॉ. कौशल पाण्डेय, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. रमेश राय आदि रैली में शामिल रहे। रैली के आरम्भ के समय प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान के प्रो. अशोक कुमार सिंह, प्रो. राम कृष्ण उपाध्याय, प्रो. सच्चिदानंद सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।