Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हुआ 70 टेबलेट का वितरण, अब तक 324

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सोमवार को एमए हिन्दी के 70 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया गया। अब तक परिसर में कुल 324 टेबलेट वितरित किये जा चुका है। प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त इन टेबलेटों का वितरण कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी शैक्षिक उन्नयन के लिए टेबलेट का उपयोग करें। तकनीक का उपयोग मनोरंजन के लिए न करके बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करें। कहा कि आपकी प्रगति और उपलब्धियों से जेएनसीयू की भी ख्याति फैलेगी। उन्होंने अंतिम वर्ष के उत्तीर्ण हो रहे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

हिन्दी विभाग के प्रभारी डाॅ. संदीप यादव ने कहा कि विद्यार्थी शैक्षिक अधिगम प्रक्रिया एवं संचार क्रांति का अधुनातन ज्ञान टेबलेट के माध्यम से प्राप्त करेंगे और अपने भविष्य को एक नयी दिशा प्रदान करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार से विवि को 669 टेबलेट प्राप्त हुए हैं, जिनका विभागवार वितरण  किया जा रहा है। इस अवसर पर डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, डाॅ. अभिषेक मिश्र आदि प्राध्यापकों के साथ आकाश, राकेश, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking