
शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया के जयप्रकाश नारायण प्रेक्षागृह में अंतरमहाविद्यालयी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजभवन के निर्देश पर महिला दिवस पर हो रहे विभिन्न आयोजनों के क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के रंगमंच प्रकोष्ठ एवं महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल सात महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया और राम वनवास, कृष्ण-अर्जुन संवाद, राम-शबरी मिलन, अहिल्याबाई आदि विषयों पर नाट्य प्रस्तुति दी। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर को प्रथम स्थान और कुँवर सिंह पीजी कॉलेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ये दोनों टीमें 4 मार्च को द्वितीय चरण की अंतरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी जाएंगी। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में विभिन्न संकुलों के अंतरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी/ टीम राजभवन में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा का निखार होता है। इस प्रतियोगिता के विषय ऐसे हैं जो विद्यार्थियों में संस्कार और राष्ट्रप्रेम की भावना बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. सरिता पाण्डेय, समन्वयक, रंगमंच प्रकोष्ठ एवं रंजना मल्ल, समन्वय, महिला अध्ययन केंद्र द्वारा किया गया। स्वागत भाषण डॉ विनीत सिंह, संयोजक, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल ने दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी, आनंद दूबे, वित्त अधिकारी एवं डॉ. स्मिता, त्रिपाठी, सदस्य, महिला अध्ययन केंद्र रहीं। इस अवसर पर कुलसचिव एसएल पाल, डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. विनीत सिंह, रंगमंच प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. संदीप यादव, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. संध्या, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, महिला अध्ययन केंद्र की सदस्य डाॅ. प्रज्ञा के साथ विभिन्न महाविद्यालयों तथा परिसर के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।