अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण : चंद्रप्रभा वन्य जीव अभयारण्य का किया अध्ययन

-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय
-एमए भूगोल के विद्यार्थियों ने चंदौली जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों का धरातलीय पर्यवेक्षण

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के एमए भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में चन्दौली जनपद की भौगौलिक परिस्थिति का धरातलीय पर्यवेक्षण एवं अध्ययन किया। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने चन्दौली जनपद के विन्ध्य पहाड़ी एवं पठारी क्षेत्र की भू-भौतिकी का विधिवत अध्ययन किया।


इस क्रम में विद्यार्थियों ने ‘चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य’ का अवलोकन किया और वहाँ की जैव- विविधता को समझने का प्रयास किया। यह अभयारण्य जन्तु एवं वानस्पतिक विविधता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसी यात्रा के अंतर्गत विद्यार्थियों ने राजदरी, देवदरी और लखनिया जलप्रपात का भी अवलोकन किया। राजदरी जलप्रपात कर्मनाशा नदी पर स्थित एक सीढ़ीनुमा जलप्रपात है, जबकि देवदरी जलप्रपात एकदम खड़ा है और 90 अंश का कोण बनाता है। वर्षाकाल में जल की अत्यधिक मात्रा के कारण देवदरी जलप्रपात को उत्तर प्रदेश का ‘नियाग्रा वाटरफॉल्स’ के नाम से संबोधित किया जाता है। वापसी यात्रा में विद्यार्थियों ने कैथी में गंगा – गोमती नदी संगम का अवलोकन किया और मार्कण्डेय महादेव मन्दिर का भी दर्शन किया। भूगोल विभाग की अतिथि प्रवक्ता पूजा सिंह, संयोजक तथा समाज कार्य विभाग के डाॅ. प्रेमभूषण यादव सहसंयोजक के रूप में विद्यार्थियों के इस दल के साथ मौजूद रहे।