
-शिष्टाचार मुलाकात
-कुलपति और राज्यपाल के बीच हुई विश्वविद्यालय के विकास पर चर्चा

शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की भविष्य की योजनाओं पर राज्यपाल से चर्चा की।
विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं शैक्षणिक प्रगति, अवस्थापना सुविधाओं के विकास आदि विषयों को कुलपति ने राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के समक्ष मौजूद कठिनाइयों से भी राज्यपाल को अवगत कराया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के विकास में आ रही अड़चनों के निराकरण के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अकादमिक प्रगति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने गोद लिए हुए गाँवों में लगातार जन-जागरूकता के अभियान चलाता रहे, जिससे समाज में नवीन चेतना आये।

युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन के साथ जीवन में सफल होने की प्रेरणा भी प्रदान करे। उम्मीद जताई कि जेएनसीयू बलिया जनपद और आस-पास के क्षेत्र में युवा पीढ़ी को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। कुलपति ने राज्यपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन की प्रतिबद्धता जताई और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।






