Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

दीक्षांत समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजने लगा जेएनसीयू परिसर

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह के लिए परिसर धीरे-धीरे दुल्हन की तरह सजने लगा है। कुलपति के निर्देशन में सभी अधिकारी कर्मचारी दीक्षांत समारोह की तैयारी में मनोयोग से जुटे हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 नवंबर को होना है। इसमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर अतिथि सहभाग करेंगी। राज्यपाल के अतिरिक्त समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.(डाॅ.) हरमहेंद्र सिंह बेदी का आगमन भी होगा। दीक्षांत समारोह में विवि के 38 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक पाठ्यक्रम के प्रथम 10 विद्यार्थियों को दीक्षांत मंडप में उपाधियाँ प्रदान की जायेंगी।

विवि के कार्य परिषद, विद्या परिषद, परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक, प्राचार्य और प्रबंधकगण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन की भव्यता और महत्त्व को देखते हुए विवि प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में लगा है। परिसर की स्वच्छता, मंच निर्माण एवं सज्जा, दीक्षांत मंडप का निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव ने कोर समिति, स्वागत समिति, स्मारिका मुद्रण समिति, मंच सज्जा एवं पदक वितरण समिति, पंडाल एवं आसान व्यस्था समिति आदि कुल 19 समितियों का गठन किया है।

इन सभी समितियों के संयोजक और सदस्यगण अपने निर्धारित दायित्वों को सकुशल पूरा करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। कुलपति स्वयं कुलसचिव के साथ पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking