शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद में प्रतिष्ठित जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार को आरंभ हुई। एमएससी कृषि एग्रोनॉमी, हॉर्टीकल्चर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा, जिसकी सूचना यथा समय अभ्यर्थियों को दी जायेगी।
विश्वविद्यालय के शेष सभी पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थी जिन्होंने विवि परिसर को प्रथम वरीयता दी है, की काउंसिलिंग 22 जुलाई तक की जायेगी। वे अभ्यर्थी जिन्होंने विवि परिसर को द्वितीय वरीयता दी है, उनकी काउंसिलिंग 23-24 जुलाई को की जायेगी। प्रवेश के लिए आने वाले अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ सभी मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड एवं उनकी छायाप्रतियां एवं 2 फोटो लेकर कार्यालय समय में हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में अपनी काउंसिलिंग कराकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। यह सूचना निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने दी है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क का भी संचालन परिसर के विद्यार्थियों हिमांशु, रुद्र प्रताप एवं धनंजय द्वारा किया जा रहा है। विद्यार्थी किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।