-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
-विश्वविद्यालय में हुआ योग दिवस का आयोजन, कुलपति संग योगाभ्यास
शशिकांत ओझा
बलिया : बागी जिला के नाम से मशहूर बलिया जनपद में शुक्रवार को योग की गंगा खूब बही। हजारों योग प्रेमियों ने डुबकी भी लगाई। जननायक चंंद्रशेखर विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर उद्यान, सहित दर्जनों स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास हुआ।
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कर्म की कुशलता का ही नाम योग है। मनुष्य को अपने प्रत्येक कर्म को कुशलतापूर्वक करना चाहिए। योग शब्द जोड़ने का भाव रखता है, जिसमें व्यक्ति को समाज से, आत्म को परमात्म से, लोक को जन से, कर्म को अध्यात्म से जोड़ना आदि समाहित हैं। मनुष्य, समाज, राष्ट्र एवं मानवता की उन्नति योग से ही संभव है। कुलपति ने विश्व रिकार्ड बनाने की कुलाधिपति की मुहिम की भी सराहना की और सभी से अपने एवं अपने परिवारी जन के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास करने की अपील की।
मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता, एडी0शएम (नमामि गंगे) ने कहा कि नियमित योगाभ्यास के माध्यम से मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नियमित दिनचर्या में योगाभ्यास के लिये भी समय निकालना चाहिए। इस अवसर पर अकादमिक भवन में योगाभ्यास कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रशिक्षक राजकुमार, प्राध्यापक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग ने सभी को ताड़ासन, त्रिकोणासन, मर्कटासन आदि आसन तथा भ्रामरी, नाड़ीशोधन, कपालभांति आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसी के साथ मासपर्यंत चलने वाले योग शिविर का भी आज समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एसएलपाल, प्रो धर्मेन्द्र सिंह, प्रो ओंकार सिंह, प्रो अशोक श्रीवास्तव, डॉ अजय चौबे, डॉ विनीत सिंह आदि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।