Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय स्थापना दिवस का शुभारंभ

जेएनसीयू स्थापना दिवस

-पूर्व कुलपति प्रो. लल्लन सिंह रहे प्रथम दिन आयोजन के मुख्य अतिथि

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के प्रथम दिन कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय और पूर्व कुलपति प्रोफेसर लल्लन जी सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित कुल 14 संकुलों के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों द्वारा अपने-अपने परिक्षेत्र से संबंधित विशेषताओं को दर्शाते हुए स्टाल लगाए गए थे। 

मुख्य अतिथि प्रोफेसर लल्लन जी सिंह और कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समाज कार्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पुष्पा मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार के अंतर्गत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के परियोजना में मशरूम की खेती और मउर के निर्माण आदि स्वरोजगार के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित मॉडल प्रस्तुत किया गया। अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार चौबे द्वारा ‘वर्किंग मॉडल ऑफ कंटीन्यूअस टेंस’ पर मॉडल प्रस्तुत किया गया। समाजशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ प्रियंका सिंह द्वारा ‘अनेकता में एकता’ के प्रारूप को दर्शाया गया। वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनीत सिंह  ‘प्राचीन से वर्तमान करेंसी: पर मॉडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में विश्विद्यालय परिसर के कृषि स्नातक छात्रों द्वारा एक ‘लाइवस्टाॅक रिसर्च सेंटर’ का मॉडल प्रस्तुत किया जिसमें पवनचक्की, बायोगैस प्लांट, साइलेज टावर, लेबर रेजिडेंस, हॉस्पिटल मिल्कपार्लर एक्सपेरिमेंटल शेड, फीडिंग शेड, फॉडर कल्टीवेशन एरिया, वॉच टॉवर,  कंपोस्ट पिट आदि सम्मिलित थे। जिसकी मुख्य अतिथि, कुलपति एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की व इसे साकार करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। भूगोल विभाग की पूजा सिंह  और शशि प्रताप शुक्ला द्वारा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों को मॉडल द्वारा दर्शाया गया। गृह विज्ञान विभाग की डॉ तृप्ति तिवारी और अन्य द्वारा फूड स्टॉल लगाया गया।

योग विभाग द्वारा योग से संबंधित विभिन्न आसनों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया गया। पीजीडीसीए विभाग द्वारा कम्युनिकेशन स्किल तथा कंप्यूटर के मॉडल को प्रदर्शित किया गया। राजनीति विभाग द्वारा संसद भवन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया गया। इनके अलावा शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, श्री मुरली मनोहर टाउन परास्नातक महाविद्यालय, कुंवर सिंह महाविद्यालय, बलराम सिंह स्मारक महाविद्यालय, श्री नाथ बाबा महाविद्यालय रसड़ा ,श्री नरहेजी स्नातक महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों ने  भी अपने मॉडल प्रस्तुत किये और उनकी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर  कुलसचिव एसएल पाल, प्रो आरएन मिश्र, प्रो बैकुंठनाथ पाण्डेय, प्रो अंजनी सिंह, प्रो नीरजा सिंह, प्रो अरविंद नेत्र पाण्डेय, प्रो निशा राघव, प्रो साहेब दूबे, प्रो फूलबदन सिंह आदि प्राध्यापक एवं क्षेत्र के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking