-हुआ भव्य सम्मान
-जयप्रकाश नारायण सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर हुआ सम्मान
शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिवार द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के जयप्रकाश नारायण सभागार में सम्मान समारोह में कुलपति को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न और माला पहना कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कुलपति के एक वर्ष के कार्यकाल को विश्वविद्यालय का स्वर्णिम काल कहा। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा, सम्मान और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया वह अद्वितीय है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रस्तर पर स्थापित करने का ऐतिहासिक कृत्य भी कुलपति महोदय के नाम दर्ज है।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया और स्वयं तथा विश्वविद्यालय को उंचाई पर ले जाने का मंत्र दिया। स्वागत करने वालों में कुलसचिव एस एल पाल, डाॅ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक, डाॅ. अजय कुमार चौबे, डाॅ. प्रियंका सिंह, प्रो. अखिलेश राय, अवनीश चंद्र पांडेय, गौरीशंकर द्विवेदी, प्रो. आरएन मिश्र, डाॅ. भारतेंदु मिश्र, प्रो. साहेब दूबे, प्रो. जैनेंद्र पाण्डेय, प्रो. बृजेश सिंह, प्रो. धर्मात्मानंद, प्रो. ओपी सिंह आदि शामिल रहे। विवि एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापक, प्राचार्य, प्रबंधक उपस्थित रहे।