Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालयमें पंचम दीक्षांत समारोह 26 को

-चल रही जोरों पर तैयारी

-कुलाधिपति विश्वविद्यालय मेधावियों को देंगी स्वर्ण पदक

-कुलपति ने कहा धूमधाम से मनेगा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में  पंचम दीक्षान्त समारोह 26 नवंबर को मनाया जाना है। दीक्षांत समारोह की तैयारी का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेगी। 

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचम दीक्षान्त समारोह  धूमधाम से मनाया जाएगा। कहा कि हमारा परिसर प्रकृति के सुरम्य वातावरण में है इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाए। दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम की समितियों का गठन किया जा चुका है। सभी समितियों के समन्यवक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। कुलपति समय-समय पर सभी कमिटियों की बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा भी कर रहे है।

कुलपति के निर्देशानुसार परिसर सौंदर्यीकरण की दिशा में सभी तैयारी अंतिम रूप में चल रही है। इस अवसर पर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कुलसचिव एसएल पाल, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ.अजय चौबे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.विनीत सिंह, डॉ.संदीप यादव, डॉ. प्रमोद शंकर  पाण्डेय, विनय कुमार सहित प्राचार्य गण और प्रशासनिक भवन के कर्मचारी लगे हुए है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking