Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिला मुख्यालय पर 21 मई को होगा रोजगार मेले का आयोजन

-रोजगार का एक और अवसर

-जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

-विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां कर रही हैं प्रतिभाग, 12वीं + आईटीआई को 15000 तक

बलिय : जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में  जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में एक और प्रयास हो रहा है। जिले में पुनः  21 मई 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा दी गई है।

रोजगार मेले में लार्सन एण्ड टर्वो एलएनटी पिलखुआ हापुण वेतन 15000 योग्यता 12वी आईटीआई पास, एसआरवी इण्डस्टील एण्ड हास्पीटेंलटी सिकोरिटी गार्ड वेतन 13000, योग्यता 10वीं पास कार्यस्थल पावर प्लान्ट ललितपुर , रोहित हाईबीड सीड्स गाजीपुर ,वेतन -15000, योग्यता स्नातक पास कार्यस्थल गाजीपुर  तथा राजकीय आईटीआई बीक्स इण्डिया लिमिटेड, गुजरात वेतन 15000 योग्यता 12वीं पास और आईटीआई पास रखी गयी है सहभाग कर रहीं हैं। इन कम्पनियों का विस्तृत विवरण विभाग की वेव साइट www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है। इस रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या के साथ 18 से 35 साल के अभ्यर्थी 10वी, 12वीं, स्नातक, आइटीआई डिप्लोमा पास अभ्यर्थी विभाग की बेवसाइट पर 21 मई 2022 को बलिया में आने वाली कम्पनियों में आनलाइन आवेदन के साथ प्रतिभाग कर सकते है। बिना सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या तथा कम्पनियों में बिना आनलाइन आवेदन के प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking