Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

आम आदमी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पत्रकारों को दिया अपना समर्थन

-पत्रकारों का अनशन

-कलेक्ट्रेट में क्रमिक अनशन के 10वें दिन भी पत्रकारों ने दिखाई ताकत
-30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन की हुई सार्वजनिक और गोपनीय मंत्रणा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


बलिया : पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा आंदोलन शनिवार को भी सबाब पर दिखा। डीएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों का चल रहा क्रमिक अनशन 10वें दिन भी जारी रहा वहीं आंदोलन का 24वां दिन सफल रहा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पहुंच पत्रकारों को समर्थन देते हुए निर्दोष पत्रकारों की रिहाई और भ्रष्ट अफसरों के निलंबन की मांग की।

संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन में पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर सहभागिता करेंगे और निर्दोष पत्रकारों को न्याय दिलाकर चैन की सांस लेंगे। क्रमिक अनशन पर पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंडवाना ने कहा कि नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ उक्त पत्रकार साथियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमा वापस हो। इसके अलावा डीएम और एसपी के साथ ही अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए। जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाए, ताकि जांच प्रक्रिया को प्रभावित न किया जा सके। इसके साथ ही उनके संपति की जांच कराई जाए। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

विभिन्न समाचार पत्रों, चैनलों तथा मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध किया जाए। उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करके उसमें मान्यता प्राप्त सभी संगठनों को प्रतिनिधित्व किया जाए। आम आदमी पार्टी के एससी-एसटी के जिलाध्यक्ष वि‌क्रमा राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की स्थिति में तब तक गिरफ्तार ना किया जाय, जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए।

उन्होंने मांग किया कि अविलंब निर्दोष पत्रकारों को रिहा किया जाय और भ्रष्ट डीएम व एसपी को निलंबन किया जाय। कहा कि पार्टी पत्रकारों द्वारा 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन की घोषणा का सम‌र्थन करते हुए उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेगी। सहित्यकार फत्तेहचंद्र गुप्ता बेचैन ने पत्रकारों को समर्थन करते हुए निर्दोष पत्रकारों को रिहा तथा भ्रष्ट अधिकारियों के निलंबनकी मांग की। कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बचाने के लिए जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश व देश के सहित्यकार लामबंद होकर कलम के ‌सिपाहियों को न्याय दिलाने का करेंगे। आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह एवं आदिवासी खरवार सेवा समिति के जिलाध्यक्ष शिवशंकर खरवार ने कहाकि डीएम ने अपनी काली करतुतों को ‌छिपाने के लिए हमारे तीन निर्दोष पत्रकार साथियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने का काम किया है। लेकिन हम लोग पत्रकारों द्वारा लड़ी जा रही न्याय की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करेंगे, क्योकि जब लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ सुरक्षित नहीं रहेगा तो आमजन का कहा सुरक्षित रहेगा। रसोईया संघ की जिलाध्यक्ष रेनू भारती ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के अजय कुमार राय, सुखारी काका, जयनारायण मिश्रा, चंद्रन कुमार राय, त्रयंबक पांडेय, संजय राय, शशिभूषण गुप्ता, गुलाब चंद्र, लल्लन गोंड, दादा अलगू गोंड, मैनेजर गोंड, चंद्रमा राम गोंड, मन्नू गोंड, हरिवंश कुमार, सुशील पांडेय, गोपाल खरवार, रामसेवक खरवार, गोबर्द्घन भोजपुरी शामिल हुए।

अजय भारती, करूणा सिंधु सिंह, रणजीत मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, शशिकांत ओझा, मकसूदन सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश यादव, अनिल अकेला, नरेंद्र मिश्र, प्रमोद मिश्र, मो अहमद हुसैन, रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता, ओमप्रकाश राय, गिरीश तिवारी, अमित कुमार, मनोज चतुर्वेदी, मुकेश मिश्रा, श्रवण कुमार पांडेय, श्याम प्रकाश शर्मा, राजू दुबे, शशिराज उर्फ सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, जितेंद्र उपाध्याय, कैलासपति मिश्रा, प्रभात पांडेय, धनंजय तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, हसन खां, कंचन सिंह, विवेक जायसवाल, राजकुमार यादव, रोशन जायसवाल, रत्नेश सिंह, अमित कुमार, सुनील दादा, राजू गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, जयराम अनुरागी, जाकिर हुसैन, संजय सिंह, दिनेश गुप्ता, आसिफ जैदी, मुशीर जैदी, इमरान खां, संतोष तिवारी अ‌आदि रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking