Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

मुंह पर पट्टी बांध कलमकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

-पत्रकारों का प्रदर्शन
-सिटी मजिस्ट्रेट को भगाया, एडीएम के हाथों में सौंपा ज्ञापन
-बलिया के तीनों पत्रकारों को अविलंब ससम्मान छोड़ने की मांग

बलिया : बोर्ड परीक्षा का बलिया में पेपर लीक मामले में तीन पत्रकरों की गिरफ्तारी के विरोध में पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट परिषर को घूमते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया । वहीं पत्रक लेने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को देखते ही पत्रकारों ने गो बैक, गो बैक का नारा लगाया। एडीएम को आकर पत्रकारों से पत्रक लेना पड़ा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking


विरोध प्रदर्शन के क्रम में नगर मुख्यालय पर पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मौन प्रदर्शन को देख नागरिकों में आक्रोश भी दिखा। सभी ने प्रशासन के कुकृत्य की निंदा की। पत्रकारों को जब ज्ञापन देना था तो सिटी मजिस्ट्रेट पत्रक लेने आए। सिटी मजिस्ट्रेट को देखते ही पत्रकारों का गुस्सा छलक गया और वे गो-बैक गो-बैक का नारा लगखने लगे। पत्रकारों के नारा लगाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट बिलबिला गए। और होमगार्डो से पुछने लगे कौन गया था बुलाने। दरअसल नगर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर ही पत्रकार अजित कुमार ओझा को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पत्रकारों की मांग पर पत्रक लेने पहुंचे एडीएम राजेश कुमार सिंह को पत्रक दिया गया । पत्रकारों की मांग हैं कि निर्दोष पत्रकारों की रिहाई की जाय और मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाय

Advertisement


7489697916 for Ad Booking