-विरोध प्रदर्शन
-टाउनहाल क्रांति मैदान से कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च
-कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रकारों की रिहाई के लिये उठाई आवाज
बलिया : इंटर अंग्रेजी के पेपर लीक मामले में 3 पत्रकारों अजित ओझा, दिग्विजय और मनोज कुमार गुप्त की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सोमवार को पत्रकारों ने बलिया में सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। बापू भवन टाउनहाल क्रांति मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया तथा कलेक्ट्रेट में जनसभा कर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा गया।
जनपद भर के पत्रकार बापू भवन में एकत्रित हुए। वहां से चौक स्टेशन चित्तू पांडेय चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। इस दौरान पत्रकारों ने जिला प्रशासन और पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की। कलेक्ट्रेट पहुंच पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया और अपनी बात रखी। पत्रकारों ने एक स्वर से कहा कि जब तक बलिया के तीनों पत्रकारों को जब तक मुकदमा समाप्त नहीं होता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सभी पत्रकारों ने अपने संबोधन में प्रशासन के इस कृत्य को उजागर किया कि प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फसाया है। प्रदर्शन सभा को मधुसूदन सिंह, संदीप सौरभ सिंह, अनूप हेमकर, सुधीर ओझा, अखिलानंद तिवारी, संजय पांडेय, शैलेष सिंह, करुणासिंधु सिंह, अजय भारती, मनोज चतुर्वेदी, लवकुश सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता शशिकांत मिश्र और संचालन रणजीत मिश्र ने किया।