-पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन
-जिले के तीन निर्दोष पत्रकारों को जेल भेजने का प्रतिकार कर रहे हैं जिले के पत्रकार
-अंग्रेजी पेपर लीक मामले में डीएम और एसपी ने मुकदमा दर्ज करा तीन को भेजा है जेल
बलिया : पेपर लीक प्रकरण में फर्जी आरोप लगाकर तीन पत्रकारों की जिला प्रशासन द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में जनपद के पत्रकारों द्वारा पूरे मनोयोग से प्रदर्शन जारी है। रविवार को पत्रकारों ने जिले भर में डीएम एसपी की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया। मुख्य आयोजन बालेश्वर मंदिर में हुआ। पत्रकारों का प्रदर्शन तो वैसे प्रदेश भर में जारी है फिर भी प्रदेश सरकार के कानों पर जू नहीं रेंग रही है।
संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा जनपद बलिया के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में वरिष्ठ पत्रकारों ने डीएम व एसपी की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया और भगवान से प्रार्थना किया कि डीएम, एसपी को भगवान सद्बुद्धि दें ताकि वे अपनी गलती समझ कर पत्रकारों की रिहाई करें। 30 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर 29 को ही लीक हुआ था जिसको अमर उजाला ने अपने 30 मार्च के अंक में प्रकाशित किया था। उसके बाद जिला प्रशासन ने तीन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया। उसके बाद से ही तीनों पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया के साथ ही प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने हालांकि दावा किया था कि पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है पर पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज क्यों हुआ और उन्हें जेल क्यों भेजा गया यह बता पाने की स्थिति में कोई नहीं है। जिले के पत्रकार भी अपने साथियों के लिए प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने को तैयार दिख रहे हैं।