Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

रेवती में भी पत्रकारों ने डीएम एसपी के सद्बुद्धि के लिए किया हवन-पूजन

बुद्धिशुद्धि यज्ञ करते पत्रकार साथी

-पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन
-बस स्टैंड के पास हनुमान गढ़ी यज्ञ वेदी पर हुआ आयोजन

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

ऋतुराज तिवारी”बिन्दु”
रेवती (बलिया): बहुचर्चित पेपर लीक प्रकरण में फर्जी तरीके से फंसाए गये तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर नगर रेवती बस स्टैण्ड स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर प्रांगण में स्थित यज्ञ वेदी पर सोमवार के दिन पत्रकारों द्वारा जनपद बलिया में तानाशाह के रूप में कार्य कर रहे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की सद्बुद्धि के लिए शुद्धि-बुद्धि यज्ञ का आयोजन का आयोजन किया।

पं माझिल पाण्डेय के मंत्रोचार के बीच यज्ञाहुति दिया गया। पत्रकारों ने कहा कि जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ब्रिटिश हुकुमत काल की यादों को ताजा कर दिया है। लेकिन शायद वो बागी बलिया के इतिहास को नहीं जानते हैं। इसलिए इतने उदंड हो गये हैं। कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने मार्ग से भटक गये हैं तथा इन्हें सही और ग़लत का अंदाजा नहीं है। जिसका ज्वलंत उदाहरण पेपर लीक प्रकरण में नकल माफियाओं पर नकेल लगाने की बजाय पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल केशरी, राम प्रताप तिवारी, श्रीकान्त चौबे, शिव सागर पाण्डेय, महेश कुमार, सन्तोष कुमार सिंह, आनन्द सिंह”पिण्टू”, दिनेश जी आदि शामिल रहे

Advertisement
7489697916 for Ad Booking