
-धार्मिक आयोजन
-रमजान के महीने का बड़ा ही मुक्कदश माना जाता है अंतिम जुमा दिवस

शीतल निर्भीक
बिल्थरारोड (बलिया) : पवित्र रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा यानी 27वें रमजान को अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों समेत जिले भर के मस्जिदों में मुस्लिम लोग अदा करेंगे।अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व शांति व्यवस्था के बाबत मस्जिदों के पास पुलिस की तैनाती भी की जाती है। इस नमाज की तैयारी को लेकर मस्जिद के जिम्मेदार लोगों द्वारा मस्जिदों की साफ-सफाई का काम कराया गया।

रमजान महीने के अंतिम जुमा को अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग मस्जिदों में पहुंचते हैं। पहली अजान होने पर मुस्लिम लोगों का मस्जिदों में दाखिल होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सभी लोग सुन्नत की नमाज पढ़ेंगे। इस दौरान सभी मस्जिदों के इमाम द्वारा फितरा की रकम यतीमों, गरीबों में बांटने के बाबत बताया जाएगा। इसके बाद दूसरी अजान होगी और इमाम द्वारा खुतबा पढ़ी जाएगी। अलग-अलग निर्धारित समय पर विभिन्न मस्जिदों में अलविदा की नमाज इमाम द्वारा अदा की जाएगी। रमजानुल मुबारक के इस पवित्र महीने में नमाजियों की तादाद मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। इसमें सबसे अधिक युवा नमाजियों की संख्या रह रही है।आज इस आखिरी अलविदा के जुमे की नमाज मे मुस्लिम समुदाय के भाई देश के अमन चैन के लिए नमाज अदा करेंगे। जिले के बिल्थरारोड मे गुरूवार को देर रात सीयर के चौकी प्रभारी राम दयाल ने पुलिस फोर्स के साथ बड़ी मस्जिद पहुंच कर जुमे की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गहन जांच परख किया।
