
-अयोध्या का निमंत्रण
-प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कपुरी गांव में घर घर दिया अक्षत

शशिकांत ओझा
बलिया : अयोध्या में भगवान राम के दिव्य मंदिर का लोकार्पण और भगवान राम को मंदिर में विराजमान करने के लिए 22 जनवरी को आयोजित दिव्यतम आयोजन में सहभागिता के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है। पूजित अक्षत कलश यात्रा गांव गांव में निकाली जा रही हैं। इसीक्रम में मंगलवार को आदि शक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी के पावन धाम से भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकली। यात्रा में सैकडों की सहभागिता रही। पूर्व मंत्री ने कपुरी गांव में घर घर पैदल जाकर अक्षत वितरित किया। पूजित अक्षत कलश यात्रा की शुरुआत मां कपिलेश्वरी भवानी के पूजन अर्चन के बाद शुरू हुई।
मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ यात्रा शुरू हुई। हाथ में कलश लेकर पूर्व मंत्री आगे-आगे चल रहे थे। उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में रामभक्त थे। सभी जय श्री राम का उद्घोष भी कर रहे थे। मंदिर से शुरू यात्रा कपुरी के घर घर पहुंची और सभी को पूर्व मंत्री ने अक्षत देकर दिव्य श्रीराम मंदिर के आयोजन के लिए जागृत किया। गांव भ्रमण के पश्चात राजेश पांडेय के दरवाजे पर यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में भोला ओझा, अंजनी ओझा, गोलू ओझा, छोटू ओझा, बृजेश ओझा, संतोष ओझा, अभिमन्यु ओझा, दीपक ओझा, संजय शास्त्री, शंभू पांडेय, बृजलाल पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।