-गायत्री परिवार
-पांच दिवसीय आयोजन में होगा 108 कुंडीय महायज्ञ
-दो जनवरी को शक्तिपीठ से निकाली जाएगी भव्य कलशयात्रा

शशिकांत ओझा
बलिया : गायत्री शक्तिपीठ में पांच दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन की शुरुआत नववर्ष के प्रथम दिन कल्पवास के पंजीयन और स्वागत से हुआ। दिन भर में 111 भक्तों ने अपना पंजीयन कराया।

गायत्री शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कल्पवास साधना शिविर का आयोजन पहली बार गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित है। गायत्री परिवार में आस्था रखने वाले भक्तों ने सुबह से ही कल्पवास के लिए पंजीयन कराना प्रारंभ कराया। दिन भर चले पंजीयन में कुल 111 गायत्री परिवार के सदस्यों का पंजीयन हुआ।
गायत्री शक्तिपीठ ने 108 लोगों के लिए प्रबंध किया था। आयोजन के क्रम में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकलेगी। गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी बिजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि 108 कुंडीय महायज्ञ की सभी तैयारी पूर्ण है।