Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दिखाई कमायनी एक्सप्रेस को हरी झंडी

-बलिया के लिए तोहफा

-बलिया से मुंबई के लिए दूसरी ट्रेन है कमायनी, पहले सिर्फ पवन थी

शशिकांत ओझा

बलिया : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर बलिया के नागरिकों को मुम्बई की यात्रा अब और आसान हुई है। यात्रियों  की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं 11072/11071 कामायनी एक्सप्रेस को बलिया से चलाने का निर्णय लिया। रविवार को बलिया स्टेशन से वीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए रवाना किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने सम्बोधन में कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन से संचालित करने के निर्णय के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कहा की भारतीय रेल  यातायात का सबसे  सुलभ एवं किफायती साधन है जो सस्ता होने के कारण आम जनता के लिये बहुत उपयोगी है। बताया की बलिया क्षेत्र के निवासी लगातार बलिया से मुम्बई के लिए  कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे।

इसी तरह जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने  केन्द्रीय  रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को कई बार पत्र लिखकर कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने  और  यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक  प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कामायनी  एक्सप्रेस को  बलिया  रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है। इससे बलिया जिले के यात्रियों विशेष कर व्यापारियों, कामगारों, किसानों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध किया कि बलिया रेलवे स्टेशन से महानगरों से जोड़ने वाली ट्रेनों में एक बोगी किसान के लिए मोटे आनाज के निर्यात के लिए अवश्य लगाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमें अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और अपना उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

अब से बलिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 11072 कामायनी एक्सप्रेस  बलिया से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और मुम्बई जाएगी। वापसी यात्रा में 11071 कामायनी एक्सप्रेस  मुम्बई से वाराणसी के समय सारणी के अनुसार ही आएगी और रात 22:35 बजे बलिया पहुँचेगी।  मैं बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस गाड़ी के यात्रा विस्तार के लिए शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ। इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए  मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि मैं बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का हार्दिक स्वागत करता हूँ जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकाल कर बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया।

मैं इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। यात्री सुविधाओं के उन्नयन के क्रम में बलिया रेलवे  स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन को लगभग 34.93 करोड़ की लागत से  यात्री सुविधा के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है। बलिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़ी विभिन्न सुविधाओ के लिए मैं फिर एक बार आपलोग को हार्दिक बधाई देता हूँ। इस अवसर पर रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking