
-नवरात्रि हरिकीर्तन
-स्वयं ढोलक वादन कर घंटों प्रस्तुत किया हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का गायन
शशिकांत ओझा
बलिया : नवरात्रि में आदि शक्ति कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में चल रहे अखंड हरिकीर्तन में नगवां के कीर्तन गायक राजेश पाठक ने गायन वादन की स्वयं जुगलबंदी दिखा अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। राजेश पाठक ने घंटों कीर्तन का गायन स्वयं ढोलक बजा कर किया। गायक को वादन करते देख सभी भक्त व स्थानीय लोग दंग थे।
सभी जगह की तरह आदि शक्ति कपिलेश्वरी भवानी मंदिर कपुरी में अखंड हरिकीर्तन चल रहा है। जनपद के लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों से कीर्तन मंडली आकर अपनी प्रस्तुति दे रही है. सभी मंडली में एक शीर्ष गायक, बादक और पीछे गाने वालों की कंपनी रहती है। अष्टमी तिथि को नगवां निवासी प्रसिद्ध कीर्तन गायक राजेश पाठक अपनी टीम के साथ कीर्तन महायज्ञ में अपनी आहूति देने आए। शनिवार की शाम जब राजेश पाठक ने अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की तो वहां सुनने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। राजेश पाठक ने संगीत में ऐसी क्रांति दिखाई की वहां मौजूद सभी दंग रह गए। राजेश ने स्वयं गाते हुए ढोलक का वादन भी किया। गायक को ढोलक बजाता गाते देख सभी दांतों तले अंगुली दबा रहे थे। क ई स्रोताओं ने राजेश को पुष्प हार भी पहनाया। राजेश की इस कला के सभी दिवाने हो गए थे। यह संभवतः इतने बड़े आयोजन में पहली बार दिखा।