-आमंत्रित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता
-छत्तीसगढ़ राज्य के विलासपुर में होगी प्रतियोगिता

बलिया : छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आमंत्रित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (अप्रूड कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया ) का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15-16 जुलाई को होगी। इस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल गड़वार, बलिया की अंजलि दुबे (12 वर्ष) का राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में चयन हुआ है। अंजलि दुबे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।



अंजली का चयन होने पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह जी ने इनको हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की यह गर्व की बात है की हमारे विद्यालय की छात्रा नेशनल प्रतियोगिता में जाकर खेलेगी, यह गौरव की बात है। इसकी जानकारी देते हुए कराटे कोच एलबी रावत ने बताया की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में यह प्रतियोगिता हो रही है। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ कर रहा है।