Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव मे सम्पन्न हुआ कराटे बेल्ट टेस्ट

शशिकांत ओझा

बलिया : द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन शुक्रवार को  चितबाड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सम्पन्न हुआ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग एवं बेल्ट टेस्ट द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत नेशनल रेफरी कराटे इण्डिया आर्गनाइजेशन की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस बेल्ट टेस्ट मे कराटे की अलग अलग तकनीकियों को बताया गया। बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल, तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषारनन्द ने बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक डा. धर्मात्मा नन्द ने कहा की बालिकाओं का कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है। क्योंकि बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एलबी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे, आदि उपस्थित रहे।

इन खिलाड़ियों को मिला बेल्ट

ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश, प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमा राय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी को येलो बेल्ट मिला। एन्डरीव बघेल, तनय यादव, अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह को आरेंज बेल्ट मिला। स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा को ग्रीन बेल्ट तथा अंकित यादव को ब्लू बेल्ट मिला।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking