
-लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ था आयोजन
-पदक लेकर लौटी टीम का रेलवे स्टेशन पर हुआ अभिनंदन
बलिया : लखनऊ के केडी बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया की कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक सहित एक दर्जन पदकों पर कब्जा किया। पदक के साथ लौटी टीम का खिलाड़ियों और कराटे संगठन के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर ही जोरदार अभिनंदन किया। टीम ने तीन रजत एवं पांच कांस्य पदक हासिल किया है।


विजेता खिलाड़ियों के दल को बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही पदाधिकारियों, अभिभावकों व खेल प्रेमियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष सिहान बालकृष्ण मूर्ति ने विजेता खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जीत का ये कारवां नेशनल से होते हुए कामनवेल्थ गेम्स तक जायेगा।
पदक जीते खिलाड़ी
ज्योत्सना यादव स्वर्ण, सृष्टि गुप्ता ने स्वर्ण, युवराज सिंह यादव ने स्वर्ण, कृष्णा जी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
गरिमा सिंह को रजत, अमीर चन्द को रजत, अमित कुमार वर्मा को रजत पदक मिला।
शेखर प्रकाश को कांस्य, धीरज को कांस्य, सृष्टि गुप्ता कांस्य और राजवीर सिंह को कांस्य पदक मिला।