Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

स्पोर्ट्स कराटे की जनपदीय टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पहुंची लखनऊ

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के तत्वधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभाग के लिए जनपदीय टीम लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है। एशोसिएशन के सचिव सुमित झा ने बताया की सभी चयनित खिलाड़ी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर बेहतरीन प्रदर्शन के सपने को साकार करने हेतु अपना डेरा जमाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान बालकृष्ण मूर्ति ने जनपद खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन व विजेता होने की शुभकामनाएं दी।

जाने वाले खिलाड़ियों का नाम

सब जूनि.(10 वर्ष आयु वर्ग ) के +35 किग्रा.भार वर्ग में गौरव पांडेय व बालिका वर्ग में अंशिका सिंह  11 वर्ष आयु वर्ग के – 35 किग्रा.में आलोक राज 12 वर्ष आयु वर्ग के – 35 किग्रा.भार वर्ग में नैतिक सिंह व सूरज यादव, 40 किग्रा. भार वर्ग में अनूप कुमार +40 किलो ग्राम में निखिल कुमार 13 वर्षीय आयु वर्ग के – 45 किग्रा. भार वर्ग में अंश कुमार पाण्डेय+ 45 किग्रा.भार वर्ग में अनुराग कुमार  कैडेट कटेगरी के – 45 किग्रा.भार वर्ग में आशुतोष यादव  व रीशु शर्मा – 52 किग्रा.भार वर्ग में करन कुमार व चंदन कुमार- 57 किग्रा.भार वर्ग में सुजल गुप्ता। जुनियर  (16 – 17 वर्षीय) बालिका वर्ग के – 48 किग्रा. भार वर्ग में गरिमा सिंह -55 किग्रा.भार वर्ग में ज्योत्सना यादव, बालक वर्ग के -76 किग्रा.भार वर्ग में अमीरचंद, अंडर 21 वर्ष आयु वर्ग बालिका वर्ग के – 68 किग्रा.भार वर्ग में सृष्टि गुप्ता बालक वर्ग के -55 किग्रा. भार वर्ग में शेखर प्रकाश व रोहित राजभर – 60 किग्रा.भार वर्ग में युवराज सिंह यादव एवं कमलेश कुमार – 67 किग्रा.भार वर्ग में धीरज प्रसाद व शंकर कुमार -75 किग्रा.भार वर्ग में अमित कुमार वर्मा – 84 किग्रा. भार वर्ग में राजवीर सिंह + 84 किग्रा. भार वर्ग में कृष्णा जी सिंह तथा सीनियर वर्ग के – 60 किग्रा.भार वर्ग में निखिलेश्वर भास्कर आपना खेल का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking