
बलिया : कराटे एसोसिएशन बलिया के तत्वाधान में नगर के अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया में आयोजित निःशुल्क 15 दिवसीय कराटे समर कैम्प का समापन हो गया। समापन के दिन बालक बालिकाओं ने कराटे की बारिकियों के साथ साथ सेल्फ डिफेन्स का भी प्रशिक्षण लिया।


इस कैम्प के माध्यम से बलिया के बालक बालिकाओं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दीं गई। इस समर कैम्प में कोच कमल यादव, सुमित पाठक, अर्जुन पाण्डेय, वारिश अली, का विशेष योगदान रहा है। एसोसिएशन के सचिव एलबी रावत ने बताया कि इस कैम्प में लगभग 40 से ऊपर बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस कैम्प में कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की बारीकीयों से अवगत कराया गया जिससे बालक बालिकाएं इसका निरंतर अभ्यास करते रहेंगे तो भविष्य मेँ अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते है। कराटे एसोसिएशन बलिया के चेयरमैन डॉ0 कुंवर अरुण सिंह गामा निदेशक सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एसोसिएशन के सचिव एवं कोच की सराहना की और कहा की बलिया मेँ निःशुल्क कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण देने का सराहनीय कार्य हो रहा है। खास तौर पर हमारी बेटियों को कराटे सीखना बेहद जरुरी है। इसे अपने जनपद, गांव, स्कूल मेँ इसका प्रशिक्षण दिया जाये ताकि बालिकाएं सशक्त रूप से मजबूत हों। इसको सीखने के बाद स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। कराटे सिखने से शरीर और मस्तिष्क सब फिट रहेगा।