Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सातवीं ओपन एसएसकेएफआई जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

-जिलस्तरीय प्रतियोगिता

-शहर के अग्रवाल धर्मशाला में कराटे के खिलाड़ियों का दिखा दम

बलिया : सोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आज सातवीं एसएसकेएफआई  जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जनपद मुख्यालय के चौक विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 10 विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने मनोयोग से प्रतिभाग किया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सनबीम स्कूल अगरसणडा, द होराइजन स्कूल गड़वार, राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां, गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार, विहान पब्लिक स्कूल, रसड़ा,कराटे अकेडमी, बलिया कराटे अकेडमी आदि विद्यालयों के छात्र, छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किये। पदक जितने वालो में हनी सोनी, दिव्यांगी सिंह, जिज्ञासा, विशाल सिंह, श्रीया गुप्ता, वैभव गुप्ता, अर्थ, सौम्या सिंह आरुष कुशवाहा, रामकृष्ण सिंह, बेबी राय, गोल्ड ,सिल्वर मेडल अमृत प्रभात रंजन, मानसी श्रीवास्तव, आदया सिंह, वर्तिका यादव, विशाल सिंह। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमेश्वरन श्री, विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल गुरुकुल विद्यापीठ धर्मेंद्र पटेल, वरिष्ठ पत्रकार समाज जागरण के ब्यूरो चीफ शशिकांत ओझा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस कार्क्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमल यादव, संजय पासवान, अर्जुन पाण्डेय, सुशील उपाध्याय, सुमित पाठक, प्रीतम वर्मा, निक्की यादव, राजेश यादव, वारिश अली, विपिन चौबे, मुकेश,सुजल रावत, तथा बनारस से शिवम् विश्वकर्मा, धनञ्जय पाठक का विशेष योगदान रहा। इस एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत ने बताया है की जो खिलाडी गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज पदक जीते है वे 14वें एसएसकेएफआई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। 15, 16 अक्टूबर को बनारस में प्रतिभाग करेंगे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking