-जनपद को उपलब्धि
-स्कूल गेम्स आफ इंडिया की यह प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद में होगी
-श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा में है करिश्मा की तैनाती
शशिकांत ओझा
बलिया : अभी तो परिंदे शुमार करना है, फिर बताएंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरुर है ऐ दरिया अपनी बेकश लहरों पर हमें भी जिद है दरिया को पार करना है। को चरितार्थ कर दिया है श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय ने। करिश्मा ने स्कूल गेम्स आफ इंडिया की राष्ट्रीय टीम में उत्तर प्रदेश की महिमा क्रिकेट टीम में कोच बनी है।
उत्तर प्रदेश के सबसे अंतिम छोर पर स्थित बलिया जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज की अध्यापिका का स्कूल गेम्स आफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही महिला क्रिकेट टीम का कोच बनना सिर्फ शिक्षिका के लिए नहीं उसके इंटर कालेज और पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है।
करिश्मा वार्ष्णेय अभी दो वर्ष से ही सेवा में है और उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना वाकई बड़ी बात है। उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। शारिरीक शिक्षकों की कमी नहीं है ऐसे करिश्मा को यह जिम्मेदारी उसकी काबिलियत बताने के लिए पर्याय है। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने करिश्मा वार्ष्णेय को मिली इस जिम्मेदारी पर उसे शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिकेट महिला टीम का कोच होना जिले के लिए गर्व की बात है। कामना किया कि यूपी की टीम विजेता होकर लौटे। जिविनि ने कहा कि करिश्मा वार्ष्णेय का विभागीय सम्मान किया जाएगा।