-नेशनल कराटे प्रतियोगिता में चयन
-श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज टीकादेवरी नगपुरा का छात्र है अनुराग भारती
शशिकांत ओझा
बलिया : कौन कहता है आसमान में शुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… इस लोकोक्ति को एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की गेम टीचर करिश्मा वार्ष्णेय ने। मेहनत जरूर विद्यालय के छात्र अनुराग भारती की है पर घड़ा की बेहतरी में कुम्हार को कैसे भूला जा सकता।
श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज में करिश्मा बच्चों को गेम सिखाती हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षिका करिश्मा का करिश्मा इस कदर हुआ की यहां के 11वीं के छात्र अनुराग भारती का चयन स्कूल गेम्स आफ इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ। अनुराग लुधियाना में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पहुंच चुका है। बलिया जनपद से अनुराग के साथ तीन और खिलाड़ी गए हैं जिसमें एक बालिका भी है।
कराटे वैसे आज बहुत प्रचलित खेल है। बहुत से छात्र आत्मरक्षा के निमित्त भी इसे सिखते हैं। कराटे खेल शहरों और शहर के विद्यालयों में सर्वाधिक फैला है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के एक विद्यालय के छात्र का नेशनल गेम में जाना निश्चित तौर पर बड़ी बात है। निश्चित तौर पर खिलाड़ी की मेहनत और शिक्षिका की तकनीक ने ही इसे संभव किया है। विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह और प्रधानाचार्या प्रिंसी चौरसिया ने दोनों को बधाई दी है।