Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया की कोच करिश्मा की तकनीक से यूपी महिला क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में

-स्कूल गेम्स आफ इंडिया

-अंडर 19 यूपी की टीम गुजरात के अहमदाबाद में गाड़ रही झंडा

-कोच करिश्मा वार्ष्णेय बलिया के एक इंटर कालेज में है अध्यापक

शशिकांत ओझा

बलिया : स्कूल गेम्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय मुकाबले में उत्तर प्रदेश महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद में अपने सफलता का ध्वज फहराने में जुटी है। टीम ने एक एक कर तीन मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम की सफलता के पीछे बलिया के करिश्मा की तकनीक का करिश्मा है कारण करिश्मा वार्ष्णेय महिला टीम की कोच है। 

बलिया जनपद के श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की अध्यापक करिश्मा वार्ष्णेय को यूपी टीम के कोच पद की जिम्मेदारी मिली तो उसने प्रतियोगिता के लिए एक फुलप्रूफ रणनीति बनाई। उत्तर प्रदेश अंडर 19 महिला क्रिकेट कोच की रणनीति को खिलाडिय़ों ने अमली जामा पहनाया और जीत पाना शुरू कर दिया। 

टीम ने पहला मैच उत्तराखंड से खेला और उसे 10 विकेट से हराया। टीम ने दूसरा मैच केरला से खेला और उसे 79 रन से हराया। तीसरा मैच तेलंगाना से खेलते हुए उसे 09 विकेट से हरा जीत की हैट्रिक लगाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोच करिश्मा ने कहा अभी तो और जंग बाकी है कारण हमें जितना तो फाइनल है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking